Monday, February 15, 2010

अब तो थोडा सुधर जाओ....

पुणेमें हुए धमाके से आज भी कोई भी पोलिटिकल पार्टी सबक नहीं सिख रही है॥ और अपनी राजनीतीकी दुकान चलाने केलिए केंद्र सरकार पर ये आरोप लगा रही है की सरकार की आईबी पूरी तरह से कोई भी सूचना देने में असफल रही है... हालांकि ये लोग ये जानकर भी अनजाने बन रहे है की इसमें आईबी का कोई दोष नहीं है॥ जो दोष है वो सिर्फ और सिर्फअपने देश की सभी पोलिटिकल पार्टिओं का ही है... क्योंकि पिछले कई सालों से हो रहे इस प्रकार के बम धमाके होने केबावजूद भी हम ये नहीं सीखे की ऐसे धमाको के बाद हम थोड़े सुधर जाए॥ मगर हमारे राजनेता जो इस बात को लेकर हीचलते है की "हम नहीं सुधरेंगे"... ऐसे आरोप प्रतिआरोप करने से देश का भला कभी होनेवाला नहीं है॥ बल्कि हम और भीखोखले और टूटते ही जायेंगे... क्योंकि अगर हम एकसाथ होकर ऐसे मामले में दुश्मनों का सामना करेंगे तो किसी पडोशीदेश की मजाल नहीं है की हमारे महान देश पर हमला कर सके... पहेले भी इसी ब्लॉग में मैंने कहा था की अगर ऐसे माहोलका डटकर सामना करना है तो एकजुट होना जरूरी है... जिस दिन साम को पुणे की जर्मन बेकारी पर आतंकी हमला हुआउस दिन रात में एक न्यूज़ चैनल पर महाराष्ट्र के भारतीय जनता पार्टी के नेता गोपीनाथ मूंदे को सवाल पूछा गया की ये जोहमला हुआ है उसके लिए क्या करना चाहिए तो,,, जनाब इस मामले में कोई जिमेद्दारीपूर्वक का बयान देने के बजाय उन्होंनेराजनितिक जवाब देना शुरू कर दिया... और कहा॥ की हमने सरकार को पहेले भी बताया था की सुरक्षा में कई खामियांरह गई है॥ मगर जनाब आप भी तो महाराष्ट्र सरकार में एक समय शिवसेना के साथ बैठे थे... उस समय क्या किया था... जो भी हुआ इसकेलिए सिर्फ महाराष्ट्र सरकार की जिम्मेद्दारी नहीं है... आप लोग भी उतने ही जिम्मेद्दार थे... अगर ऐसेमामलों में एकदूसरे की टांग खींचने के बजाये एक साथ होकर ऐसे लोगो का डटकर सामना करने में सरकार को मदद कीहोती तो ऐसी नोबत नहीं आती...

जब अल कायदा ने अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला किया और पूरा का पूरा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ख़तम हो गया॥ तबअमेरिका की किसी भी पोलिटिकल पार्टी ने उस समय के प्रेसिडेंट और उनकी पार्टी को जिम्मेद्दार नहीं बताया मगर सभीपोलिटिकल पार्टी ने ऐसे समय में सरकार को अपना हाथ और साथ दिया... और ९/११ के बाद ऐसी कोई घटना पुरेअमेरिका में नहीं हुई... हमारे नेता भी अगर ऐसा ही कुछ कर दिखाते तो आज देशभरमे जो हो रहा है वो कबका थम गयाहोता और ना ही कोई हमला देश पर होता न ही कोई आतंकी अपने मनसूबे में कामियाब हो पाते... मगर हमारे नेता औरहम लोग पश्चिमी संस्कृति का अनुकरण करना जानते है और जो नहीं अपनाना चाहिए वो अपनाते है और जो सिखाने जैसीचीजें है वो नहीं सीखते और सिखाते... ऐसा ही अगर चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब की इंडियन मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन हमले करते ही रहेंगे और हम कभी भी उनको रोक नहीं पायेंगे... तो आइये सब मिलकरएकसाथ ये कदम उठाते है और कसम ये खाते है की चाहे कुछ भी हो जाए हम एकजुट होकर ऐसे नापाक इरादे रखनेवालोंका डटकर सामना करेंगे चाहे दुनिया इधर की उधर क्यों न हो जाए...

मगर ऐसी कसम खाने के लिए भी जिगर होना जरूरी है... और अपने देश के राजनेताओं के पास ऐसा जिगर ही नहीं॥ जोऐसी कसम खा सकते है॥ हाँ,,, वो खा सकते है तो सिर्फ और सिर्फ लोगो की कुर्सी... ये सब कुर्सी का खेल कब तकचलेगा... अगर ये कुर्सी का खेल हम नहीं छोड़ेंगे तो जरूर हमारे दुश्मन हमें बर्बाद कर देंगे... एकदुसरे की कुर्सी और टांगखींचने के बजाये आइये हम खींचते है दुश्मन की खाल... जो आये दिन हमारे देश को कुछ न कुछ करके तोड़ने की कोशिश कर रहे है... इस मौके पर ये भी जान लेना जरूरी है की पाकिस्तान के साथ २६/११ के मुंबई हमलों के बाद रुकी हुई शांतिवार्ता जो आनेवाली २५ फरवरी से शुरू होनी थी वो नहीं होनी चाहिए॥ क्योंकि पूरी दुनिया जानती है की पाकिस्तान के द्वाराही हिंदुस्तान में आतंकवाद फैलाया जा रहा है... तो फिर केंद्र सरकार को भी ये समजना चाहिए की जो देश (पाकिस्तान)अपने ही देश (पाकिस्तान) में हो रही आतंकी घटनाओं को रोकने में नाकाम रही है और उल्टा चोर कोतवाल को दांते उसतरह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गिलानी ऐसा कहेते हो की भारत पाकिस्तान के सामने गिड़गिडाया है... तो ऐसे समय में उस देश को भी बता देना चाहिए की भारत क्या चीज है... और कम्पोजिट बातचीत नहीं होनी चाहिए... अगर पाकिस्तानचाहता है की बातचीत होनी चाहिए तो उसे इस तरह की आतंकी घटनाए रोकनी चाहिए और अपने देश (पाकिस्तान) में जहाँ पर भी आतंकवादी संगठन के ट्रेनिंग सेंटर है उसे बांध करने चाहिए और आतंकवादिओं को उकसाना भी बंध करना चाहिए... अगर पाकिस्तान ये सभी शर्ते मंजूर रखता है तो आनेवाले दिनों में जरूर कम्पोजिट बातचीत के बारे में सोचा जा सकता है... बल्कि अभी तो ये बातचीत किसीभी हाल में नहीं होनी चाहिए...

हमेशा से देखा गया है की, हमारे देश में हर हमला होने के बाद केंद्रीय गुप्तचर एजेंसियां गर्व से घोषणा करती हैं कि हमने तो राज्य सरकार को इसके बारे में पहले ही सूचना दे दी थी... पुणे के मामले में भी कुछ अलग नहीं हुआ... इंटेलीजेंस ब्यूरो ने जर्मन बेकरी में हुए धमाके के एक घंटे के अंदर ही दावा किया कि उन्होंने हमले की पूर्वसूचना दे दी थी... महाराष्ट्र के गृहमंत्री छगन भुजबल ने स्वीकार किया कि आईबी ने पूर्वसूचना तो दी थी लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि उस सूचना में कुछ भी स्पेसिफिक नहीं था... सूचना यह थी कि महाराष्ट्र के कुछ बड़े शहरों में आतंकवादी हमले की संभावना है.... कृपया हाई एलर्ट की घोषणा करें...

ऐसे ही अगर आपस में तालमेल की कमी रही तो हमारे देश में कभी भी हमले नहीं रुकेंगे... तो आइये हम कसम खाते है कीआपस में तालमेल और एकजुट होकर ऐसे लोगो का डटकर सामना करें....

Abhijit,
15-02-2010

1 comment:

  1. आपकी बात एकदम सच है। कुछ पोलिटिकल लीडर और पार्टियाँ देश को आतंकवाद के लिए एक जूट करने के बजाय देश को बाँटने की कोशिश कर रहे है। ऐसे राजनेता को तो लोगों को घर का रास्ता दिखा देना चाहिए

    ReplyDelete